साईं को अपना गुरु मानने वाले दुनिया भर के भक्त गुरुपूर्णिमा के दिन शिरड़ी पहुँच ते हैं इस साल तिन दिन चलनेवाले इस उत्सव में करीब पांच लाख भाविक साईं की नगरी शिरड़ी में दर्शन की लिए आये थे । साईं बाबा का मंदिर फुलोसे सजय गया था । बड़ी धूम धाम से यह उत्सव मनाया गया। तिन दिन चलने वाले इस उत्सव में ३ करोड़ से जादा रकम साईं बाबा के तिजोरिमे भ्क्तोने डाली ।
No comments:
Post a Comment