Tuesday, August 17, 2010

स्वाइन फ्लू से हालत गंभीर

महाराष्ट्र को फिर एक बार स्वाइन फ्लू ने अपने चपेटे में लिया हैं राज्य के सभी शहरोके साथ साथ अब ग्रामीण इलका भी स्वा इन फ्लू की चपेट में आ रहा हैं । अहमदनगर जिलेमे भी स्वा इन फ्लू अपने बाजु फैला रहा हैं । आज शिरड़ी में साईबाबा अस्पताल से एक स्वाइन फ्लू संदेह व्यक्ति की मौत हुई हैं । और एक महिला इसी अस्पतालमे ट्रीटमेंट ले रही हैं । जिला अस्पताल को इन दोनोके बारे में सूचना दी गई थी लेकिन सरकारी डॉक्टरो को इनकी टेस्ट करनेके लिए फुर्सत ही नहीं मिली । क्या करे बिचारे उन्हें सरकारी अस्पताल के बराबर अपना निजी अस्पताल भी देखना पड़ता हैं । अब डोक्टोरोकी लापरवाही की वजह से इस नौजवान की मौत स्वाइन फ्लू से हुई हैं या अन्य दूसरी बिमारीसे यह पता लाना मुश्किल हुआ हैं। सरकार आनेवाली एसी बिमारीसे लड़ने के लिए जीतोड़ दावे कर सकता हैं लेकिन सरकार इस सिस्टम में छुपे कामचोरो को सीधा नहीं कार सकता । और इसी लिए किसी न किसी वजह से हम खुद,या हमारे परिजन इस सरकारी सिस्टम का शिकार होते हैं ।

1 comment:

  1. लापरवाही जिसकी भी हो भुघतना तो आम आदमी को ही पड़ता है. सार्थक लेखन.

    ReplyDelete