Monday, August 30, 2010

२५०० मजदुरोकी साईं दरबार में गाँधी गिरी

शिर्डी में साईबाबा सन्थान के कुल २५०० कर्मचारीयोने अपनी मासिक पगार की बढ़ोतरी के लिए गाँधी गिरी का मार्ग अपनाया हैं , साईं बाबा की पालखी लेकर यह कर्मचारी साईं नाम जप आन्दोलन कर रहे हैं । पालखी गेट पर बारिश में भीगते हुए इनका यह अनोखा आन्दोलन शुरू हैं जिसकी साईं भक्त नही सरहना कर रहे हैं । करीब सात सालसे यह मजदूर ठेकेदारी पर काम करते है । इन मजदुरोको तिन से साडेतीन हजार रुपया महिना पगार मिलता हैं , बढ़ती हुई महगाई के जमानेमे इतनी कम पगारमे घर चलाना मुश्किल हुवा है इसलिए इन मुजदूरोको बरिशमे भीगते हुए अपने और अपने घरवालों के पेट की खातिर यह आन्दोलन करना पड़ रहा हैं । एक तरफ साईं बाबा सन्थान करोड़ो रूपया बहरी काम के लिए दान दे रहा हैं और दूसरी तरफ उसी सन्थान के मजदूरों को अपनी पगार बढ़ाने के लिए के लिए ऐसा आन्दोलन करना पड़ रहा हैं। इसे आप क्या कहेंगे ।

1 comment: